NTSE Stage 1 Answer Key: एनटीएसई स्टेज 1 की आंसर की जारी हो गई है. 13 दिसंबर को संबंधित राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE 2020) के पहले चरण में शामिल होने वाले छात्र एनटीएसई 2020 स्टेज 1 की आंसर की चेक कर सकते हैं. छात्रों को सात दिनों के भीतर आंसर की पर आपत्ति उठाने की अनुमति दी जाएगी.
एनटीएसई 2020 स्टेज 1 की आंसर में प्रवेश परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही जवाब हैं. उम्मीदवार आंसर की का उपयोग करके अपने संभावित स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं.
छात्रों को अगर NTSE 2020 स्टेज 1 की आंसर की पर कोई आपत्ति है, तो वे sciencebarch@gmail.com पर आपत्तियां उठा सकते हैं.
एनटीएसई क्वालिफाई करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) से मासिक स्कोलरशिप मिलेगी. NCERT अपनी आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर NTSE का अंतिम परिणाम घोषित करेगा.
NTSE स्टेज 1 पास करने वाले छात्र दूसरे चरण में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं