CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोल दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 के जरिए पोस्टग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल फिर से खोल दिया गया है. सीयूईटी पीजी प्रवेश 2023 पोर्टल 9 मई से रात 9 बजे तक 11 मई तक खुला रहेगा. इन छात्रों के लिए भुगतान पोर्टल 11 मई को रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा. उम्मीदवार जो पीजी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन पत्र भर सकते हैं और आवेदन शुल्क सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं.
सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए नई तारीखें भी जारी की हैं. अब छात्र सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म में 12 और 13 मई तक सुधार कर सकते हैं. यह विकल्प उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने सीयूईटी पीजी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन किया है. बता दें कि एनटीए ने 5 मई को CUET पीजी प्रवेश 2023 के लिए पंजीकरण बंद कर दिया था, जबकि उम्मीदवारों को 6 से 8 मई तक सुधार की अनुमति थी.
CBSE Board Results 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट को एक नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से कर पाएंगे चेक
सीयूईटी पीजी के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for CUET pg admission 2023
1.सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर “Registration of CUET(PG) 2023” पर क्लिक करें.
3.एक नया टैब खुलेगा. यहां “Registration of CUET(PG) 2023” पर क्लिक करें.
4.अब “New Registration” पर क्लिक करें और सूचना बुलेटिन पढ़ें.
5.नेक्सट सेक्शन पर आगे बढ़ें और पंजीकरण और आवेदन पत्र में अपना विवरण जमा करें.
6.शुल्क भुगतान कर औवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं