AP EAPCET 2023: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) 2023 इसी महीने आयोजित होने वाला है. एपी ईएपीसीईटी हॉल टिकट आज आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र AP EAPCET परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना हॉल टिकट apsche.ap.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट AP EAPCET हॉल टिकट को वेबसाइट पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्रों को आंध्र प्रदेश के कॉलेजों में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.
AP EAPCET 2023 परीक्षा
एपी ईएपीसीईटी 2023 परीक्षा मई महीने में होना वाली है. इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 15 मई से 19 मई तक आयोजित की जाएगी, जबकि फॉर्मेसी और एग्रीकल्चर के लिए परीक्षा का आयोजन 22 मई से 23 मई तक किया जाएगा. एपी ईएपीसीईटी एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है, जिसका आयोजन जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अनंतपुर द्वारा किया जाता है.
AP EAPCET 2023 आंसर-की
दोनों स्ट्रीम के लिए AP EAPCET 2023 परीक्षा की प्रीलिमिनरी -की 24 मई को आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
JEE Advanced 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो होने वाली है बंद, तुरंत इसके लिए अप्लाई करें
AP EAPCET 2023 एग्जाम दो शिफ्ट
AP EAPCET 2023 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल 160 अंकों के लिए होगी, प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा.
एपी ईएपीसीईटी 2023 हॉल टिकट ऐसे डाउनलोड करें | How to download AP EAPCET 2023 hall ticket
1. आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और AP कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CETS) 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
2.AP EAPCET 2023 का चयन करें और फिर "हॉल टिकट डाउनलोड करें" पर क्लिक करें।.
3. स्टूडेंट अपना पंजीकरण नंबर या भुगतान संदर्भ आईडी, योग्यता परीक्षा हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें "प्रोसीड " पर क्लिक करें.
4. अब एपी ईएपीसीईटी 2023 हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. हॉल टिकट को चेक करने के बाद डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं