नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर (UGC NET Question Paper) और उम्मीदवारों का रिकॉर्डिड रेस्पॉन्स जारी कर दिया है. उम्मीदवार क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डिड रेस्पॉन्स NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार क्वेश्चन पेपर 28 दिसंबर तक ही चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की (UGC NET Answer Key 2018) जल्द ही जारी कर दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आंसर-की (NTA NET Answer Key) 31 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी, जबकि यूजीसी नेट का रिजल्ट (UGC NET Result) 10 जनवरी 2019 को जारी होगा. आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार सवाल और जवाब पर आपत्ति भी दर्ज करा पाएंगे. उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 हजार रुपये प्रति सवाल देना होगा. बता दें कि UGC NET Exam 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया था. परीक्षा में करीब 1.8 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डिड रेस्पॉन्स चेक कर सकते हैं.
UGC NET
UGC NET Question Paper और Response ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए View Question Paper and Response के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: Login through Application No and Password या Login through Application No and Date of Birth पर क्लिक करें.
स्टेप 4: मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डिड रेस्पॉन्स आ जाएगा.
अन्य खबरें
RRB Group D Result: कंफर्म, ग्रुप डी की आंसर-की और रिजल्ट जनवरी में होगा जारी
DDA Recruitment 2018: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 190 पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स ऐसे करें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं