विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

NSE के सहयोग से BHU में शुरू होंगे दो नए डिग्री कोर्स

NSE के सहयोग से BHU में शुरू होंगे दो नए डिग्री कोर्स
प्रतीकात्मक तस्वीर...
मुंबई: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत दो नए पाठ्यक्रम -बी.कॉम (ऑनर्स) (वित्तीय बाजार प्रबंधन) और एमबीए (वित्तीय प्रबंधन) शुरू किए जाएंगे। यह बात मंगलवार को एक अधिकारी ने कही। 

एनएसई ने यहां एक बयान में कहा कि बीएचयू, एनएसई की साझेदारी में वर्तमान शिक्षा सत्र 2015-16 से डिग्री कार्यक्रम शुरू करेगा।

इन पाठ्यक्रमों का मकसद आने वाले वर्षो में इस व्यापार और क्षेत्र में पेशेवर तौर पर दक्ष प्रबंधकों और उद्यमियों की कमी को पूरा करना है।

एनएसई के व्यापार विकास प्रमुख रवि वाराणसी ने कहा, "ये पाठ्यक्रम दक्षता की कमी को पूरा करने में मदद करेंगे और युवा पीढ़ी को वित्तीय बाजार में रोमांचक अवसरों के लिए तैयार करेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
National Stock Exchange, NSE Course, Banaras Hindu University, Courses In BHU, BCom Hons Financial Market Management, MBA Financial Management, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, एनएसई, बीएचयू, बी.कॉम ऑनर्स वित्तीय बाजार प्रबंधन, एमबीए वित्तीय प्रबंधन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com