विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

अब जूनियर लेवल की सरकारी नौकरियों में नहीं होगा इंटरव्यू

अब जूनियर लेवल की सरकारी नौकरियों में नहीं होगा इंटरव्यू
अब छोटे पदों की सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू देने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय एवं उसके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) से कहा गया है कि वे अगले दो दिनों में जूनियर लेवल के पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू की जरूरत को समाप्त कर दें। हालांकि वे स्किल या फिजिकल टेस्ट जारी रख सकते हैं।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि इंटरव्यू समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 दिसम्बर, 2015 की जो समयबद्धता तय की गई थी उसका कड़ाई से पालन करना है।

यहां भी है अवसर: SIDBI में ग्रेजुएट्स के लिए ‘A’ग्रेड अफसरों की भर्ती, सैलरी करीब 36,000 रुपये

एक जनवरी 2016 से भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सम्बद्ध एवं अधीनस्त कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में जूनियल लेवल के पदों के लिए इंटरव्यू से कोई भर्ती नहीं होगी।

ग्रुप बी और सी के नॉन गेजटेज पदों के लिए है ये आदेश
इसमें कहा गया है, ‘‘भर्ती प्रक्रिया के तहत भविष्य की रिक्तियों के लिए सभी विज्ञापन इंटरव्यू के बिना होंगे।’’ डीओपीटी ने कहा कि भर्तियों के लिए इंटरव्यू समाप्त करने का निर्णय सभी समूह सी और समूह ‘बी’ श्रेणी के नॉन गेजटेज पदों और ऐसे सभी समकक्ष पदों के लिए है।

पढ़ें- रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां

स्किल टेस्ट या फिजिकल टेस्ट जारी रह सकती हैं
उसने कहा, ‘‘यह भी स्पष्ट किया जाता है कि चूंकि स्किल टेस्ट या फिजिकल टेस्ट इंटरव्यू से अलग है, वे जारी रह सकती हैं। हालांकि ये परीक्षाएं योग्यता परीक्षण से जुडी होंगी। ऐसी परीक्षाओं में अंकों के आधार पर आकलन नहीं किया जाएगा।’’ 

यदि किसी विशिष्ट पद के लिए मंत्रालय या विभाग भर्ती प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू जारी रखना चाहता है तो छूट की मांग वाला एक विस्तृत प्रस्ताव मंत्री या प्रभारी मंत्री की मंजूरी से डीओपीटी को भेजना होगा। मंत्रालयों को इस संबंध में सात जनवरी तक डीओपीटी को एक समेकित रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें: सिंडिकेट बैंक ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सैंकड़ों भर्तियां, लास्ट डेट 31 दिसंबर

ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016

आदेश में कहा गया है, ‘‘रिपोर्ट मंत्री या प्रभारी मंत्री द्वारा मंजूर होनी चाहिए और उसमें उन पदों के नाम एवं संख्या होनी चाहिए जिसके लिए इंटरव्यू समाप्त किये गए हैं तथा उसमें उन पदों के नाम एवं पदों की संख्या भी होनी चाहिए जिसके लिए प्रशासनिक मंत्रालय या विभागों के अधिकार क्षेत्र के तहत छूट मांगी जा रही है।’’ इसी तरह से उसने सभी मंत्रालयों से कहा कि वे अपने प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सलाह दें कि वे गैर कार्यकारी स्तर के पदों पर भर्ती के वास्ते एक संशोधित व्यवस्था अपनाएं और उनके लिए इंटरव्यू की व्यवस्था समाप्त कर दें।

ये भी देखें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016

ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com