NIOS ने 7472 केंद्रो पर उपलब्ध करायी ऑनलाइन नामांकन की सुविधा

NIOS ने 7472 केंद्रो पर उपलब्ध करायी ऑनलाइन नामांकन की सुविधा

पटना:

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 7472 कॉमन सर्विस सेंटर अथवा वसुधा केन्द्र में बिहार के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं व्यावसायिक कोर्स में ऑनलाइन नामांकन एवं ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध करायी है.

एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इन सभी कॉमन सर्विस सेंटर और वसुधा केन्द्रों पर छात्र छात्राओं को माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं व्यावसायिक कोर्स में ऑनलाइन नामांकन एवं ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की सुविधा प्राप्त हो गई है.

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रा एवं कॉमन सर्विस सेंटर और वसुधा केद्रों पर एनआइओएस से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ बहुत ही न्यूनतम शुल्क पर प्राप्त करेंगे.

सिन्हा ने बताया कि दूरदराज गांवों में वैसे इच्छुक शिक्षार्थी जो काम करते हैं वे अपने काम के साथ एनआइओएस के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com