विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2022

NIOS ने शुरू की 10वीं और 12वीं परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

NIOS Exam 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा. 

NIOS ने शुरू की 10वीं और 12वीं परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई
31 जनवरी, 2022 तक चलेगी पंजीकरण की प्रक्रिया
नई दिल्ली:

NIOS Exam 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) (National Institute of Open Schooling (NIOS)) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने चाहते हैं. वो पंजीकरण करे दें. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. NIOS Exam 2022 Registration प्रक्रिया  31 जनवरी, 2022 तक चलेगी. इसलिए छात्र समय रहते ही अपना पंजीकरण करवा लें.

ऐसे करें NIOS Exam 2022 के लिए Registration

जो छात्र ओपन स्कूलिंग से हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, उन्हें NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाना होगा. यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए एनआईओएस पब्लिक एग्जाम लिकं दिया गया होगा. इसपर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुलेगा. जहां पर एप्लीकेशन फॉर्म दिया होगा. इस फॉर्म को खोलकर भर दें. वहीं आवेदन फॉर्म का प्रिट आउट निकालना न भूलें.

ये भी पढ़ें-  दिल्ली: नगर निगम ने गरीब बच्चों के लिए शुरू की अनोखी पहल, कचरे वाली जगह हटाकर बनाया ‘इंग्लिश कोचिंग सेंटर'

कितना होगा आवेदन शुल्क

एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवाते हुए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा. थ्योरी पेपर के लिए परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए प्रति विषय है. जबकि प्रैक्टिकल के लिए अतिरिक्त शुल्क होगा जो कि 120 रुपए प्रति विषय है.

कब होगा एग्जाम

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जा सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की वेबसाइट पर जाकर आपको इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी मिल जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com