सायबर सिक्योरिटी में शुरू होगा मास्टर्स कोर्स
नई दिल्ली:
एनआईआईटी यूनिवर्सिटी ने कंसलटेंसी कंपनी पीडब्ल्यूसी इंडिया ( Pricewaterhouse Coopers - PwC India ) से टाई-अप किया है। इस टाइ-अप का मकसद भारत में साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की कमी को पूरा करना है।
एनआईआईटी ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र एस पवार ने बताया कि इस टाइ-अप के जरिए साइबर सिक्योरिटी में दो वर्षीय मास्टर्स कोर्स तैयार किया जाएगा।
मास्टर प्रोग्राम का फर्स्ट ईयर एनयू के नीमराना कैंपस में आयोजित होगा। इसके बाद एनयू फैकल्टी की निगरानी में पीडब्ल्यूसी इंडिया में इंटर्नशिप करवाई जाएगी।
पीडब्ल्यूसी और एनयू मिलकर जुलाई 2016 से शुरू होने वाले सत्र के लिए छात्रों का चयन करेंगे।
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी, मैथ्स और स्टैस्टिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इस कोर्स के योग्य होंगे।
पढ़ें- रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां
यहां भी है अवसर: SIDBI में ग्रेजुएट्स के लिए ‘A’ग्रेड अफसरों की भर्ती, सैलरी करीब 36,000 रुपये
ये भी पढ़ें: सिंडिकेट बैंक ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सैंकड़ों भर्तियां, लास्ट डेट 31 दिसंबर
ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016
ये भी देखें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016
ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015
एनआईआईटी ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र एस पवार ने बताया कि इस टाइ-अप के जरिए साइबर सिक्योरिटी में दो वर्षीय मास्टर्स कोर्स तैयार किया जाएगा।
मास्टर प्रोग्राम का फर्स्ट ईयर एनयू के नीमराना कैंपस में आयोजित होगा। इसके बाद एनयू फैकल्टी की निगरानी में पीडब्ल्यूसी इंडिया में इंटर्नशिप करवाई जाएगी।
पीडब्ल्यूसी और एनयू मिलकर जुलाई 2016 से शुरू होने वाले सत्र के लिए छात्रों का चयन करेंगे।
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी, मैथ्स और स्टैस्टिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इस कोर्स के योग्य होंगे।
पढ़ें- रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां
यहां भी है अवसर: SIDBI में ग्रेजुएट्स के लिए ‘A’ग्रेड अफसरों की भर्ती, सैलरी करीब 36,000 रुपये
ये भी पढ़ें: सिंडिकेट बैंक ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सैंकड़ों भर्तियां, लास्ट डेट 31 दिसंबर
ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016
ये भी देखें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016
ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Cyber Security Course, Cyber Security, Rajendra Pawar, Pricewaterhouse Coopers, NIIT University, NIIT, Cybersecurity, एनआईआईटी यूनिवर्सिटी, पीडब्ल्यूसी इंडिया, PwC India