विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

NIFT एंट्रेंस एग्‍जाम 2017 का रिजल्‍ट घोषित, ऐसे करें चैक

NIFT एंट्रेंस एग्‍जाम 2017 का रिजल्‍ट घोषित, ऐसे करें चैक
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान यानि निफ्ट ने 12 फरवरी 2017 को कराए गए एंट्रेंस एग्‍जाम का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. छात्र संस्‍थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में पास हुए छात्रों को सिचुएशन टेस्ट/ ग्रुप डिस्कशन / पर्सनल इंटरव्यू देना होगा, जिसका आयोजन अप्रैल-मई 2017 में किया जाएगा. एडमिशन प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, फाइनल रिजल्‍ट मई/ जून के अंत में घोषित किए जाएगा और काउंसलिंग जून 2017 में शुरु होगी.

निफ्ट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नवंबर 2016 के बाद शुरू किया गया था. विभिन्‍न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था.

प्रवेश परीक्षा उम्मीदवारों के ज्ञान, कौशल और योग्यता का परीक्षण करने के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की गई.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट
NIFT की ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं.
अब इस लिंक Results of the Entrance Examination held on 12th February, 2017" पर क्लिक करें.
आप चाहें तो डायरेक्‍ट http://applyadmission.net/nift2017/NIFT2017_WrittenTest.asp पर जाकर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.
अब अपना रोल नम्‍बर, डेट ऑफ बर्थ और एप्‍लीकेशन नम्‍बर डालें.
सब सभी जरूरी डिटेल सब्मिट करें.
आपको अपना रिजल्‍ट दिख जएगा.
इसका प्रिंटआउट ले लें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com