NHM हरियाणा MLHP कम CHO 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने अपनी वेबसाइट पर MLHP Cum CHO परिणाम जारी किया है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो NHM MLHP कम CHO परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nhmharyana.gov.in. पर चेक कर सकते हैं.
NHM हरियाणा MLHP कम CHO परीक्षा 2021 के तहत MLHPs-cum-CHOs के 671 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उम्मीदवारों की चयन सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके एनएचएम हरियाणा MLHP कम CHO परिणाम 2021 डाउनलोड क सकते हैं.
NHM Haryana MLHP Cum CHO Result: यहां ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट .nhmharyana.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- " NHM Haryana MLHP Cum CHO Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं