विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

मानव संसाधन विकास मंत्रालय करेगा नई शिक्षा नीति लागू, सरकार ने जारी किया रोडमैप

नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छह सूत्री रोड मैप जारी किया है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय करेगा नई शिक्षा नीति लागू, सरकार ने जारी किया रोडमैप
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
Education Result
नई दिल्‍ली:

नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छह सूत्री रोड मैप जारी किया है. सरकार ने इसे 2030 तक पूरे देश में लागू करने का फैसला लिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोई भी नीति तभी सफल हो सकती है जब उस पर सही तरीके से काम किया जाए.

मंत्री ने कहा, "शिक्षा नीति भारत केंद्रित और इतनी ठोस और मजबूत होगी कि यह नए भारत के निर्माण में आधारशिला साबित होगी," मंत्री ने कहा, 33 साल के अंतराल के बाद एक नया एनईपी लाया जा रहा है. पोखरियाल ने कहा कि दो लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं और उन्हें अत्यंत सावधानी के साथ माना जा रहा है.

सरकार की मानें तो नई शिक्षा नीति में छात्र को किसी भी स्कूली सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. पोखरियाल ने कहा कि छात्रों को कभी भी बाधाओं और समस्याओं से डरना नहीं चाहिए, और उन्हें बड़ा सोचना चाहिए.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

अन्य खबरें
Marie Curie: 2 बार नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला थीं मैरी क्यूरी, अपनी ही खोज के चलते गई थी जान
अमेरिकी यूनिवर्सिटी जेनेटिक्स के क्षेत्र में AIIMS, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के साथ करेगी काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: