Nelson Mandela Day: अफ्रीका के 'गांधी' कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) की आज जयंती है. नेल्सन को शांति के दूत के रूप में जाने जाते हैं. रंग भेद के खिलाफ लड़ाई में नेल्सन मंडेला के योगदान को कोई भुला नहीं सकता. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तरह अंहिसा के रास्ते पर चलने वाले मंडेला ने रंग भेद के खिलाफ लड़ते हुए 27 साल जेल में काटे थे. नवंबर 2009 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रंगभेद विरोधी संघर्ष में उनके योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में उनके जन्मदिन (18 जुलाई) को ‘मंडेला दिवस' (Nelson Mandela Day) घोषित किया था और तब से ही हर साल उनके जन्मदिन के दिन ‘मंडेला दिवस' मनाया जाता है. मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को म्वेज़ो, ईस्टर्न केप, दक्षिण अफ़्रीका संघ में गेडला हेनरी म्फ़ाकेनिस्वा और उनकी तीसरी पत्नी नेक्यूफी नोसकेनी के यहां हुआ था. वे अपनी मां नोसकेनी की प्रथम और पिता की सभी संतानों में 13 भाइयों में तीसरे थे. मंडेला के पिता हेनरी म्वेजो कस्बे के जनजातीय सरदार थे. स्थानीय भाषा में सरदार के बेटे को मंडेला कहते थे, जिससे उन्हें अपना उपनाम मिला.
जेल में बिताए थे 27 साल
1943 में पहले अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के कार्यकर्ता बनने के बाद मंडेला (Nelson Mandela) ANC यूथ लीग के संस्थापक बने थे. इसके बाद मंडेला ने वकालत की पढ़ाई की और अपने साथी ओलीवर टोम्बो के साथ जोहान्सबर्ग में वकालत करने लगे. उन दोनों ने मिलकर रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई. इसी कारण 1956 में उनके साथ 155 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा चलाया गया जिसे चार साल बाद खत्म कर दिया गया. 1960 में ANC पर प्रतिबन्ध लग गया. मंडेला ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी अभियान चलाया था. 5 अगस्त 1962 को उन्हें मजदूरों को हड़ताल के लिए उकसाने और बिना अनुमति देश छोड़ने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया.
उन पर मुकदमा चलाया गया और 1964 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. 1964 से 1990 तक रंगभेद और अन्याय के खिलाफ लड़ाई के चलते उन्हें जेल में जीवन के 27 साल बिताने पड़े. उन्हें रॉबेन द्वीप के कारागार में रखा गया था जहां उन्हें कोयला खनिक का काम करना पड़ा था. इस दौरान उन्होंने गुप्त रूप से अपनी जीवनी लिखी. जेल में लिखी गई उनकी जीवनी 1994 में एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुई जिसका नाम 'लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम' है.
महात्मा गांधी के विचारों से थे प्रेरित
महात्मा गांधी की अहिंसा और असहयोग की विचारधारा ने मंडेला पर काफी असर डाला था. वह अपने जीवन में गांधी के विचारों के प्रभाव की बात किया करते थे. 2007 में नई दिल्ली में हुए सम्मेलन में अपने विडियो संदेश में मंडेला ने कहा था, "दक्षिण अफ्रीका में शांतिपूर्ण बदलाव में गांधी की विचारधारा का योगदान छोटा नहीं है. उनके सिद्धांतों के बल पर ही दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की घृणित नीति के कारण जो समाज में गहरा भेदभाव था वह खत्म हो सका."
''विकास और शांति को अलग नहीं किया जा सकता''
नेल्सन मंडेला को 1993 में शांति नोबेल पुरस्कार दिया गया था. नेल्सन मंडेला ने कहा था, "विकास और शांति को अलग नहीं किया जा सकता. शांति और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के बगैर कोई भी देश अपने गरीब और पिछड़े हुए नागरिकों को मुख्य धारा में लाने के लिए कुछ नहीं कर सकता."
जेल से रिहाई के बाद बने पहले अश्वेत राष्ट्रपति
जीवन के 27 वर्ष कारागार में बिताने के बाद 11 फ़रवरी 1990 को उनकी रिहाई हुई. रिहाई के बाद समझौते और शान्ति की नीति द्वारा उन्होंने एक लोकतान्त्रिक एवं बहुजातीय अफ्रीका की नींव रखी. 1994 में दक्षिण अफ़्रीका में रंगभेद रहित चुनाव हुए. अफ़्रीकन नेशनल कांग्रेस ने 62 प्रतिशत मत प्राप्त किये और बहुमत के साथ उसकी सरकार बनी. 10 मई 1994 को मंडेला अपने देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने.
मंडेला ने की थी 3 शादियां
क्रांति की राह पर चलने वाले नेल्सन को लेकर उनका परिवार चिंतित रहता था इसीलिए उन्होंने उनकी शादी कराने की सोची, लेकिन नेल्सन मंडेला 23 साल की उम्र में शादी से भागकर परिवार को छोड़कर जोहानिसबर्ग भाग गए. हैरानी की बात तो ये है कि शादी से भागने वाले मंडेला ने 3 शादियां की थी. उन्होंने पहली शादी अक्टूबर 1944 को अपने मित्र व सहयोगी वॉल्टर सिसुलू की बहन इवलिन मेस से की. 1961 में मंडेला पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया परंतु उन्हें अदालत ने निर्दोष पाया इसी मुकदमे के दौरान उनकी मुलाकात अपनी दूसरी पत्नी नोमजामो विनी मेडीकिजाला से हुई. 1998 में अपने 80वें जन्मदिन पर उन्होंने ग्रेस मेकल से विवाह किया.
नेल्सन मंडेला के विचार (Nelson Mandela Quotes)
1. जब तक काम किया ना जाए वो असंभव ही लगता है.
2. बड़े गर्व की बात कभी न गिरने में नहीं है बल्कि हर बार गिर कर उठने में है.
3. शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिसका इस्तेमाल दुनिया को बदलने के लिए किया जा सकता है.
4. एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे हैं.
5. आप किसी व्यक्ति से जिस भाषा को वह समझता हो उसमें बात करें तो बात उसकी समझ में आती है. लेकिन आप अगर उससे उसकी मातृभाषा में बात करें तो वह उसके दिल में जाती है.
अन्य खबरें
अफ्रीका के 'गांधी' नेल्सन मंडेला के ये 10 विचार जिंदगी में दिलाएंगे सक्सेस
जब दांडी मार्च के दौरान महात्मा गांधी 24 दिनों तक रोज 16 से 19 किलोमीटर चलते थे पैदल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं