NEET 2020 के इच्छुक उम्मीदवार आज से अपना फॉर्म एडिट कर सकेंगे. इससे पहले फॉर्म की फीस भरने के लिए उम्मीदवारों को 7 जनवरी तक का समय दिया गया था. NEET परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी उम्मीदवारों को फॉर्म (NEET UG Application Form) में सुधार करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दे रही है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर फॉर्म (NEET Application Form) में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि आगामी नीट परीक्षा (NEET Exam) के लिए एक एमबीबीएस सीट के लिए तकरीबन 21 उम्मीदवारों के बीच स्पर्धा रहेगी. एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल नीट परीक्षा (NEET 2020) के लिए 15,93,452 उम्मीदवारों ने खुद को रजिस्टर किया है.
NEET 2020 Application Form: 'स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी' को लेकर एनटीए ने दी ये जरूरी जानकारी
नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. बता दें कि इस साल से नीट देश की इकलौती मेडिकल प्रवेश परीक्षा होगी जिससे ग्रेजुएशन स्तर पर मेडिकल और डेंटल कोर्स में उम्मीदवारों को दाखिला मिलेगा. इससे पहले AIIMS और JIPMER एमबीबीएस और बीडीएस दाखिलों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते थे. नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 के तहत एम्स और जिपमर द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को खत्म किया गया है.
2020 से NEET के जरिए मिलेगा AIIMS, JIPMER में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में एडमिशन
जो उम्मीदवार NEET Application Form में सुधार करना चाहते हैं वे इन स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: NEET की आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर "One Time Correction" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
स्टेप 4: NEET रजिस्ट्रेशन के दौरान भरी गई डिटेल्स से लॉग इन करें.
स्टेप 5: इसके बाद आप फॉर्म एडिट कर सकेंगे.
स्टेप 6: फॉर्म एडिट करने के बाद फीस का भुगतान करें. इसके बाद आपके द्वारा किए गए सुधार सेव हो जाएंगे.