इन 5 सिंपल स्टेप्स से करें NEET 2017 के लिए अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस

इन 5 सिंपल स्टेप्स से करें NEET 2017 के लिए अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस

नई दिल्‍ली:

शिक्षण सत्र 2017-18 में मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट के प्रवेश के लिए 'राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा' (नीट) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. स्‍टूडेंट्स इसके लिए 1 मार्च 2017 तक अप्‍लाई कर सकते हैं. परीक्षा 7 मई 2017 को होगी और 8 जून 2017 को रिजल्‍ट जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.

नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के द्वारा उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है. इस साल नीट का आयोजन आठ भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, तमिल और तेलुगू में होगा.
 

कैसे करें NEET के लिए अप्लाई :
1. ऑनलाइन अप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए नीट की वेबवाइट http://cbseneet.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद Apply Online पर क्‍लिक करें और फॉर्म भरकर सब्‍मिट करें. रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें.
3. ऑनलाइन अप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद फोटो, साइन और दाएं हाथ की तर्जनी ऊंगली का चिह्न (Index Finger Impression) अपलोड करें.
5 . इसके बाद डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के फी जमा करें.
5. फी जमा करने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रख लें.
  फोटो, साइन और तर्जनी ऊंगली का चिह्न ऐसे करें अपलोड
1. स्टूडेंट्स की पासपोर्ट साइज फोटो JPEG फॉर्मेट में 10Kb से 100 Kb के बीच होना चाहिए.
2. स्टूडेंट्स का सिग्नेचर JPEG फॉर्मेट में 3Kb से 20 Kb के बीच होना चाहिए.
3. इसके अलावा दाएं हाथ की तर्जनी ऊंगली का चिह्न (Right Hand Index Finger Impression) भी JPEG फॉर्मेट में 3Kb से 20 Kb के बीच होना चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com