विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2022

NEET SS Result Declared: नीट एसएस परिणाम घोषित, इस लिंक पर जाकर चेक करें नतीजे

NEET SS Result 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - सुपर स्पेशियलिटी यानी एनईईटी एसएस 2021 परीक्षा 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी और 31 जनवरी, 2022 को इसके नतीजे घोषित किए गए हैं.

NEET SS Result Declared: नीट एसएस परिणाम घोषित, इस लिंक पर जाकर चेक करें नतीजे
NEET SS Exam: मेरिट सूची को भी जल्द जारी किया जाएगा
नई दिल्ली:

NEET SS Result 2021: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - सुपर स्पेशियलिटी या एनईईटी एसएस 2021 (NEET SS 2022) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. एनईईटी एसएस परिणाम (NEET SS Result) को nbe.edu.in पर अपलोड किया गया है. बता दें कि NEET SS 2021 परीक्षा 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी और 31 जनवरी, 2022 को इसके नतीजे घोषित किए गए हैं. एनबीई की ओर से अभी नीट-एसएस 2021 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक घोषित िकए गए हैं. उम्मीदवारों की मेरिट सूची और उनके व्यक्तिगत स्कोर कार्ड जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा.

नीट-एसएस रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक (How To Check Scores)

1.नीट एसएस रिजल्ट देखने के लिए nbe.edu.in पर जाएं.

2.यहां पर एनईईटी एसएस परिणाम का लिंक होगा. इसपर क्लिक कर दें, एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

3.पीडीएफ फाइल में अपना नाम खोजकर नतीजे देख लें. इसमें उम्मीदवार के रोल नंबर, 400 में से प्राप्त कुल अंक और मेरिट रैंक होगी.

4.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

5.याद रहें कि NEET SS 2021 परिणाम की घोषणा के आधार पर, केवल योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

एनईईटी एसएस परीक्षा के माध्यम से 2,447 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (डीएम) और मास्टर ऑफ चिरुर्गिया (एमसीएच) की सीटे भरी जानी हैं. कुल 156 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज/विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालय और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाएं (एएफएमएस) संस्थानों में ये सीटे भरी जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com