NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले आज नीट फाइनल आंसर की (NEET Answer Key 2020) जारी करेगी. नीट फाइनल आंसर की किसी भी समय जारी हो सकती है. एनटीए नीट फाइनल आंसर की 2020 सभी सब्जेक्ट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी करेगी. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद नीट परीक्षा 2020 का परिणाम जारी किया जाएगा. इससे पहले एनटीए प्रोविजनल आंसर की जारी कर चुका है.
नीट 2020 फाइनल आंसर (NEET Answer Key 2020) की में उन सभी सवालों के सही जवाब होंगे, जो एंट्रेंस एग्जाम में पूछे गए थे. NEET Answer Key की मदद से उम्मीदवार अपने स्कोर भी चेक कर सकेंगे.
NEET 2020 Answer Key: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे फाइनल आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in या ntaneet.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘NEET 2020 Answer Key' पर क्लिक करें.
- अब आप अपनी फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
नीट 2020 रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी करेगी. नीट का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा. नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी. नीट का रिजल्ट 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित हुई दोनों चरण की परीक्षाओं के लिए जारी किया जाएगा.
NEET 2020 का रिजल्ट कब तक होगा मान्य?
NEET 2020 का परिणाम तीन साल की अवधि के लिए मान्य होगा और NEET की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.ac.in पर तीन महीने तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार अपना NEET 2020 का रिजल्ट ntaneet.nic.in से 14 जनवरी 2021 तक डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं