विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2020

NEET Result 2020:रिजल्ट की तारीख में हुआ बदलाव, जानें- कब देख सकेंगे स्कोर

NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज जारी नहीं करेगा NEET 2020 के परिणाम, यहां पढ़ें जरूरी जानकारी.

NEET Result 2020:रिजल्ट की तारीख में हुआ बदलाव, जानें- कब देख सकेंगे स्कोर
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

NEET Result 2020: पहले उम्मीद जताई जा रही थी  कि नीट का परिणाम आज 1 बजे जारी किया जाएगा. लेकिन अब परिणाम की तारीख में बदलाव किया गया है. अब परीक्षा का परिणाम 16 अक्टूबर को जारी होगा.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उन छात्रों को राहत दी है जो कोरोना वायरस संक्रमित होने के कारण 13 सितंबर को परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. उन छात्रों की परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

इस साल 15.97 लाख  उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से  85-90 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. NEET 2020 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaaneet.ac.in पर मेरिट लिस्ट के रूप में घोषित किए जाएंगे. छात्र NEET 2020 लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने NEET परिणाम 2020 चेक कर सकते हैं.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) 13 सितंबर, 2020 को पेन-पेपर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित की गई थी. NTA ने पहले ही प्रश्न पत्रों के सभी सेटों की NEET प्रोविजनल आंसर की और उम्मीदवारों की NEET OMR आंसर शीट जारी कर दी है. NEET UG की कुल परीक्षा  720 अंकों में हुई थी.

ऐसी होगी है NEET की मार्किंग स्कीम

NEET 2020 परीक्षा में तीन सेक्शन -  फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में 180 मल्टीचॉइस क्वेश्चन शामिल थे. NEET 2020 के फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 45 मल्टीचॉइस क्वेश्चन शामिल थे. इसी के साथ बायोलॉजी  में 90 क्वेश्चन पूछे गए थे.  NEET 2020 परीक्षा  कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की गई थी. NTA NEET 2020 मार्किंग स्कीम के अनुसार, हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाते हैं और हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है.

उदाहरण-
NEET 2020 स्कोर = (सही उत्तरों की संख्या x 4) - (गलत उत्तरों की संख्या x 1)

NEET Result 2020: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा.

स्टेप 2-  “NEET Result 2020” लिंक पर  क्लिक करना होगा.

स्टेप 3-  फिर मांगी गई जानकारी भरके सबमिट करना होगा.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5-  डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से,डायरेक्टर जनरल हेल्थ ऑफ साइंस (DGHS) MBET और BDS कोर्सेज में दाखिला देने के लिए NEET 2020 के परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग शुरू करेगा.

NEET काउंसलिंग 2020 पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. NEET 2020 के परिणाम के आधार पर, NEET कट-ऑफ 2020 वाले उम्मीदवार 80,005 MBBS कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे. 26,949 BDS, 52,720 AYUSH और भारत में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 525 BVSc और AH सीटें हैं. 15 एम्स और दो JIPMER इंस्टीट्यूट NEET 2020 के परिणाम के आधार पर एडमिशन देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com