मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET इस वर्ष 17 जुलाई को आयोजित होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को यह ऐलान किया. NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो गया.NTA ने यह भी बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा JEE-Mainsजून और जुलाई में आयोजित की जाएगी.
JEE (Main)dates rescheduled to enable students across the country to prepare well for the exams. @dpradhanbjp @EduMinOfIndia pic.twitter.com/QYABHnd7SC
— National Testing Agency (@DG_NTA) April 6, 2022
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एटरेंस टेस्ट (NEET) देशभर में 13 भाषाओं में आयोजित होगा. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आखिरी तारीख छह मई है. उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन और एनटीए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. ऐसा न करने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा '
पिछले वर्ष नीट-अंडर ग्रेजुएट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी और इसमें 95 फीसदी से अधिक रजिस्टर्ड परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा Jee-Mains का पहला सेशन जून तक के लिए बढ़ाया गया है जबकि दूसरा सेशन जुलाई में आयोजित होगा. इससे पहले पहला सेशन 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 व 4 मई को शेड्यूल किया गया था जो कि अब 20-29 जून को आयोजित किया जाएगा.