NEET and JEE Exams 2020: कोरोनावायरस महामारी के बीच परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी देने के बाद भी जेईई मेन और नीट परीक्षा को स्थगित करने की लगातार मांग की जा रही है. महाराष्ट्र में भी इंजीनियरिंग परीक्षा को स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमने पहले ही जेईई मेन (JEE Main) और नीट परीक्षाएं (NEET Exam 2020) आयोजित करने की अनुमति दे दी है, अब हम एक राज्य में परीक्षा कैसे रोक सकते हैं? आपको पिछले मामलों में हमारे आदेशों को देखना चाहिए था."
JEE Main और NEET परीक्षा तय शेड्यूल पर कराने के हित में सरकार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बात को कंफर्म किया है कि जेईई मेन (JEE Main) और नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही सितंबर में आयोजित की जाएंगी. जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.
SC पहले भी खारिज कर चुका है JEE Main और NEET परीक्षा स्थगित करने की याचिका
इससे पहले 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जेईई मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी. सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि शिक्षा से जुड़ी चीजों को अब खोल देना चाहिए, क्योंकि COVID-19 एक साल और जारी रह सकता है.
कोर्ट ने कहा था सुरक्षा उपायों के साथ आगे बढ़ने का है समय
परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? क्या एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? कोर्ट ने आगे कहा था कि यह सुरक्षा उपायों के साथ आगे बढ़ने का समय है. सभी दलीलों के बाद कोर्ट ने जेईई मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था और जेईई मेन और नीट परीक्षा को तय पर समय आयोजित करने का फैसला सुनाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं