NEET Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 11 जुलाई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2022) जारी कर सकती है. नीट यूजी ( NEET UG 2022) एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से नीट यूजी एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2022) को डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी पढ़ेंः JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स
JEE Main Result 2022 Out: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, jeemain.nta.nic.in की साइट से ऐसे चेक करें
अगले हफ्ते यानी 17 जुलाई 2022 को नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2022) जल्द ही जारी होने वाले हैं. यह परीक्षा देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए की जाती है. यह प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. नीट यूजी की परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन और पेपर मोड में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा एक ही पाली में होगी. नीट यूजी की परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की होगी.
NEET UG 2022 Admit Card: हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें
1.आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं
2.होमपेज पर 'नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें
3.अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
4.नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
5.इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2022) परीक्षा के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के प्रश्न होंगे. देश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके लिए एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2022) आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी होंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीट की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं