NEET 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आगामी वर्ष की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं. एनटीए ने जेईई मेंस (JEE 2024), सीयूईटी (CUET 2024) के साथ नीट 2024 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2024) का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा. नीट यूजी के होने में पांच महीने से ज्यादा का समय है, ऐसे में इसके आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने में भी समय है. नीट, मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल भारतीय चिकित्सा और दंत चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए किया जाता है. इसी बीच नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) का सिलेबस जारी किया है. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के संशोधित पाठ्यक्रम में कुछ विषयों को छोड़ दिया गया है जबकि कुछ टॉपिक्स जैसे एक्सपेरिमेंटल स्किल ऑफ फिजिक्स सिलेबस 2024 के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. यह टॉपिक्स नीट 2023 पाठ्यक्रम में नहीं था.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
वर्ष 2024 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट नीट यूजी 2024 के लिए विषयों की सूची एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट 2024 सिलेबस में फिजिक्स विषय में यूनिट 1: फिजिक्स एंड मेजरमेंट, यूनिट 2: काइनामेटिक्स, यूनिट 3: लॉ ऑफ मोशन, यूनिट 4: वर्क, एनर्जी एंड पावर, यूनिट 5: रोटेशनल मोशन, यूनिट 6: ग्रेविटेशन, यूनिट 7: प्रापर्टिज ऑफ सॉलिड एंड लिक्विड्स, यूनिट 8: थर्मोडाइनैमिक्स, यूनिट 9: काइनेटिक थ्योरी ऑफ गैसेस और यूनिट 10: आसलैशन एंड वेब्स रीवाइज्ड की गई है.
यूनिट 1: फिजिक्स एंड मेजरमेंट
यूनिट्स ऑफ मेजरमेंट्सः सिस्टम ऑफ यूनिट, एसआई यूनिट्स, फंडामेंटल एंड डराइव्ड यूनिट्स, लिस्ट काउंट, सिग्निफिकन्ट फिगर्स, एरर इन मेजरमेंट्स और डाइमेंशन ऑफ फिजिक्स क्वांटिटि्ज, डाइमेंशनल एनालिसिस एंड इट्स एप्लीकेशन्स.
यूनिट 2: काइनामेटिक्स
फ्रेम ऑफ रीफरेंस, मोशन इन ए स्ट्रेट लाइन, पॉजिशन-टाइम ग्राफ, स्पीड एंड वेलोसिटी-यूनिफॉर्म एंड नॉन यूनिफॉर्म मोशन, एवरेज स्पीड एंड इन्स्टन्टेनीअस वेलोसिटी, यूनिफॉर्मली ऐक्सेलरैटिड मोशन, वेलोसिटी टाइम, पॉजिशन-टाइम ग्राफ, रिलेशन्स फॉर यूनिफॉर्मली ऐक्सेलरैटिड मोशन, स्केयर्स एंड वेक्टर्स, वेक्टर, एडिशन एंड सब्ट्रैक्शन, स्केयर्स एंड वेक्टर प्रोडक्ट्स, यूनिट वेक्टर, रीजलूशन ऑफ ए वेक्टर, रीलेटिव वेलोसिटी और मोशन इन ए प्लेन, प्रोजेक्टाइल मोशन, यूनिफॉर्म सर्कुलर मोशन. फिजिक्स विषय के किन-किन टॉपिक्स में बलाव हुए हैं, इसकी लिस्उट वेबसाइट से देखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं