विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 25, 2023

30 सितंबर के बाद MBBS में एडमिशन लेने वाले छात्रों का नामांकन Invalid, बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र के स्टूडेंड प्रभावित

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने इस महीने की शुरुआत में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों की नामांकन प्रक्रिया को अमान्य करार दिया है. एनएमसी के इस निर्णय से बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के छात्र प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि इन राज्यों में नीट यूजी काउंसलिंग... 

Read Time: 3 mins
30 सितंबर के बाद MBBS में एडमिशन लेने वाले छात्रों का नामांकन Invalid, बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र के स्टूडेंड प्रभावित
इस डेट के बाद MBBS में एडमिशन लेने वाले छात्रों का नामांकन Invalid
नई दिल्ली:

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने इस महीने की शुरुआत में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों की नामांकन प्रक्रिया को अमान्य करार दिया है. एनएमसी ने घोषणा की है कि 30 सितंबर के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने वाले अंडरग्रेजुएट छात्रों को अमान्य माना जाएगा और उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. एनएमसी ने बयान में कहा कि केंद्रीय अधिकारियों, राज्य प्राधिकरणों और मेडिकल कॉलेजों सहित हितधारकों को यूजी एमबीबीएस पाठ्यक्रमों ( UG MBBS courses) के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा निर्धारित काउंसलिंग शेड्यूल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया जाता है. एनएमसी की इस घोषणा के बाद एमबीबीएस में दाखिला ले चुके छात्रों का भाग्य अधर में लटक गया है.

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट 

एनएमसी ने कहा, तय डेट से परे उल्लिखित प्राधिकारियों द्वारा की गई कोई भी काउंसलिंग अमान्य मानी जाएगी. ऐसी काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्रों को तुरंत छुट्टी दे दी जाएगी.'' एनएमसी के इस निर्णय का सबसे ज्यादा असर बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के छात्रों पर पड़ेगा, जहां नीट यूजी 2023 काउंसलिंग कट-ऑफ तिथि के बाद छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिया गया. दरअसल बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में नीट यूजी 2023 काउंसलिंग कट-ऑफ तिथि से परे यूजी एमबीबीएस काउंसलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित किया गया था. एनएमसी ने नीट यूजी 2023 कट-ऑफ तारीख 30 सितंबर निर्धारित की थी.

CBSE Board Exam 2024 Date sheet: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट जारी होने की तारीख पर ये है लेटेस्ट अपडेट

यूजी एमबीबीएस काउंसलिंग आयोजित करने के लिए एनएमसी नीट यूजी कट-ऑफ तारीख 27 जुलाई को घोषित की गई थी. आयोग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कट-ऑफ तारीख के बाद कोई भी प्रवेश या काउंसलिंग आयोजित करना एनएमसी नोटिस और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन माना जाएगा. 

NEET SS Result 2023: नीट सुपर स्पेशिएलिटी का रिजल्ट 15 अक्टूबर को, क्वालीफाई मार्क्स जानिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CTET 2024 एडमिट कार्ड जल्द, 7 जुलाई को होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल पर अपडेट्स
30 सितंबर के बाद MBBS में एडमिशन लेने वाले छात्रों का नामांकन Invalid, बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र के स्टूडेंड प्रभावित
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
Next Article
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;