NEET 2019: नीट परीक्षा में फेल होने पर 17 साल की लड़की ने लगाई फांसी, 12वीं में आए थे 81 फीसदी अंक

NEET 2019 का रिजल्ट आने के बाद तिरुपुर की 17 साल की लड़की ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ऋतुश्री को NEET में पास होने और मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला मिलने की उम्मीद थी क्योंकि उसे 12वीं कक्षा की परीक्षा में 490 अंक आए थे. 

NEET 2019: नीट परीक्षा में फेल होने पर 17 साल की लड़की ने लगाई फांसी, 12वीं में आए थे 81 फीसदी अंक

NEET 2019 Result: नीट परीक्षा का रिजल्ट 5 जून को जारी किया गया था.

NEET 2019 Result: तमिलनाडु के तिरुपुर की 17 साल की एक लड़की ने NEET 2019 परीक्षा में फेल होने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि ऋतुश्री NEET परीक्षा पास करने में विफल रही और अवसाद में उसने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली. नीट 2019 रिजल्ट (NEET Result 2019) 5 जून को जारी किया गया. ऋतुश्री को NEET में पास होने और मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला मिलने की उम्मीद थी क्योंकि उसे 12वीं कक्षा की परीक्षा में 490 अंक आए थे. ऋतुश्री को 12वीं में 81 फीसदी अंक मिले थे.

बता दें कि नीट परीक्षा (NEET 2019 Exam) में इस साल 7,97,042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं. इस साल राजस्थान का रिजल्ट सबसे शानदार रहा है. टॉप 50 की लिस्ट में 6 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं. पहले स्थान पर  राजस्थान है जहां 74.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां 73.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं हरियाणा  72.59 फीसदी पास होने वाले स्टूडेंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा है. 

राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने नीट 2019 की परीक्षा में टॉप किया है. नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं. दूसरे ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली के भाविक बंसल हैं. वहीं तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं. दूसरे और तीसरे टॉपर को 720 में से 700 नंबर मिले हैं. लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है जिनकी रैंक 7 आई है. 

NEET परीक्षा के बारे में
देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा आयोजित की जाती है. नीट परीक्षा देशभर में एक साथ होती थी और इसके परिणाम के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा संचालित मेडिकल संस्थानों में स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाता था. ये परीक्षा हर साल NTA द्वारा आयोजित की जाती है.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

अन्य खबरें
NEET 2019: जारी हुआ रिजल्ट, राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप
NEET 2019 Result: राजस्थान के स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन, टॉप 50 में शामिल हुए 7 स्टूडेंट्स

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com