विज्ञापन
This Article is From May 03, 2017

NBSE Result 2017: जल्द जारी होंगे HSLC और HSSLC के नतीजे

NBSE Result 2017: जल्द जारी होंगे  HSLC और HSSLC के नतीजे
nbse result 2017: nbsenagaland.com पर देखें HSLC, HSSLC के नतीजे
नगालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई), कोहिमा जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. किसी भी वक्त परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो सकता है. परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट Nagaland.gov.in और nbsenagaland.com पर घोषित किया जाएगा. रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थी इस बात का ध्यान रखें कि नतीजों की घोषणा होने पर सर्वर में कुछ दिक्कत आ सकती है. ऐसे में वह धैर्य के साथ वेबसाइट चेक करते रहे. 

10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 27 मई तक हुई थी. 
nbse results
जल्द ही जारी होगा NBSE HSLC, HSSLC Result 2017 

यूं देखें रिजल्ट 
- Nagaland.gov.in पर जाएं 
- 'NBSE results' पर क्लिक करें
- इसके अलावा विद्यार्थी सीधे यहां भी जा सकते हैं - https://www.nagaland.gov.in/portal/portal/StatePortal/NotificationsAndAlerts/NBSEResults
- परीक्षा का वर्ष चुनें
- कोर्स का चुनाव करें (न्यू कोर्स/ओल्ड कोर्स)
- रोल नंबर डालें और सब्मिट करें
नगालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी. बोर्ड 1 अक्टूबर, 1974 से कार्य कर रहा है. 

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com