विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2020

NBE ने की NEET PG 2021 और अन्य परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा?

NBE Exam Dates:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 16 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2021) समेत अन्य कई परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा की है.

NBE ने की NEET PG 2021 और अन्य परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा?
NBE ने की NEET PG 2021 और अन्य परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा.
नई दिल्ली:

NBE Exam Dates: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 16 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2021), NEET MDS 2021, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE 2017 दिसंबर), DNB पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट ( DNB PDCET 2021) के प्रोविजनल शेड्यूल की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर कर दी है. एंट्रेंस परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, NEET PG 2021 10 जनवरी को अस्थायी (Tentatively) रूप से आयोजित किया जाएगा और NEET MDS 2021 का आयोजन 16 दिसंबर 2020 को किया जाएगा. 

NBE Exam Dates: ये है परीक्षाओं का टेंटेटिव शेड्यूल

- फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE 2020)- 4 दिसंबर
-  DNB पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट ( DNB PDCET 2021) - 28 जनवरी
- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2021)- 10 जनवरी
- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET MDS 2021) - 16 दिसंबर

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक,  इन सभी परीक्षाओं के लिए सूचना बुलेटिन और आवेदन पत्र NBE की आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in पर प्रकाशित कर दिए जाएंगे. 

बता दें कि NEET PG हर साल 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 1,979 PG डिप्लोमा सीटों के लिए 6,102 संस्थानों में आयोजित किया जाता है.  नीट एमडीएस (NEET MDS) 6,501 सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com