विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2021

NATA: एप्लीकेशन करेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगी, पहला प्रयास 10 अप्रैल को और दूसरा प्रयास 12 जून को होगा. NATA 2021 के दूसरे प्रयास के लिए अंतिम तिथि 30 मई है.

NATA: एप्लीकेशन करेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरें फॉर्म
नई दिल्ली:

NATA EXAM 2021: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर या NATA एप्लीकेशन के लिए सुधार विंडो खोल दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करके अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं.  सुधार विंडो 28 मार्च को बंद हो जाएगी.

एनएटीए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र पर जन्मतिथि, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, राष्ट्रीयता, निवास, आईडी प्रमाण, पत्राचार पता, अपलोड की गई तस्वीर और हस्ताक्षर और परीक्षा केंद्र की पसंद सहित विवरणों की एक सूची बदल सकते हैं.

NATA application forms: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nata.in.  पर जाएं.

स्टेप 2- "NATA 2021 registration link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.

स्टेप 4-  ‘Update Information' पर क्लिक करें,

स्टेप 5-  अब जो सुधार आप करना चाहते हैं वह कर लें.

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगी, पहला प्रयास 10 अप्रैल को और दूसरा प्रयास 12 जून को होगा. NATA 2021 के दूसरे प्रयास के लिए अंतिम तिथि 30 मई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com