Nagaland Board 10th, 12th Results: नागालैंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज 2 बजे होगा जारी, इस लिंक पर करें चेक

Nagaland Board 10th, 12th Results: नागालैंड बोर्ड की ओर से HSLC परीक्षा 9 मार्च से 22 मार्च के बीच और HSSLC परीक्षा 8 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

Nagaland Board 10th, 12th Results: नागालैंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज 2 बजे होगा जारी, इस लिंक पर करें चेक

Nagaland Board 10th, 12th Results: परिणाम दोपहर लगभग 2 बजे घोषित किए जाएंगे.

नई दिल्ली:

Nagaland Board 10th, 12th Results: नागालैंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (NBSE) आज हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC), और हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षा के परिणामों की घोषणा करेगा. NBSE के अध्यक्ष असानो सेखोज ने Careers360 को ये जानकारी दी और बताया कि HSLC, एचएसएसएलसी परिणाम 2022 दोपहर लगभग 2 बजे घोषित किए जाएंगे. अधिकारी ने कहा, "10वीं, 12वीं की मेरिट सूची, परिणाम पुस्तिका के साथ आधिकारिक वेबसाइट- nbsenl.edu.in पर उपलब्ध होगी."

एनबीएसई एचएसएलसी, एचएसएसएलसी परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट- nbsenl.edu.in, nbsenagaland.com पर जाकर देखे जा सकते हैं. रिजल्ट जारी करते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. छात्र रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं. साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- West Bengal Board Class 10 Result 2022: पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से रिजल्ट चेक करने का तरीका जानें

मार्च में आयोजित एनबीएसई एचएसएलसी (NBSE HSLC), एचएसएसएलसी (HSSLC) परीक्षा 2022 में लगभग 50,000 छात्र उपस्थित हुए थे. HSLC परीक्षा 9 मार्च से 22 मार्च के बीच और HSSLC परीक्षा 8 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. बता दें कि नागालैंड बोर्ड, एनबीएसई एचएसएलसी 10वीं परीक्षा 2020 में  70.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. HSLC परीक्षा के लिए कुल 22,393 छात्र उपस्थित हुए थे.

2020 में, एचएसएसएलसी 12 वीं की परीक्षा में 15,461 छात्र उपस्थित हुए थे. सभी धाराओं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.66 था. आर्ट्स का पास प्रतिशत 71.87% और कॉमर्स स्ट्रीम का 75.47% रहा. साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 80.99 फीसदी रहा.

पिछले साल नागालैंड बोर्ड, एनबीएसई एचएसएसएलसी परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.35 प्रतिशत था. एचएसएसएलसी परीक्षा 2021 में कुल 16,835 उम्मीदवार, कला, वाणिज्य- 1,347, विज्ञान- 2,464 से 13,024 उम्मीदवार उपस्थित हुए. वहीं नागालैंड बोर्ड ने पिछले साल जुलाई में एचएसएलसी, 10वीं परीक्षा परिणाम 2021 की घोषणा की थी. HSLC, 10वीं की परीक्षा में पास प्रतिशत 69.42 प्रतिशत रही थी.

एनबीएसई एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परिणाम 2022: कैसे जांचें

नागालैंड 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

एनबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- nbsenagaland.com या nbsenl.edu.in पर जाएं

उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'एनबीएसई एचएसएलसी या एचएसएसएलसी परिणाम 2022'

रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें

'परिणाम खोजें' पर क्लिक करें.

एनबीएसई परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नागालैंड 2022 परिणाम डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सहेजें