विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2017

MPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित

MPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अंतिम परिणाम देखा जा सकता है. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों (प्रशासन, पुलिस वित्त आदि) में खाली पड़े ग्रुप ए और बी संबंधी पदों को भरने के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. 

इस भर्ती परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस/असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ सेल्स टैक्स, डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर/ ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, महाराष्ट फाइनेंस एंड अकाउंट्स सेवा, चीफ ऑफिसर- म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन/म्युनिसिपल परिषद, तहसीलदार, डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर- महाराष्ट्र एजुकेशन सर्विस, असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर आदि पर भर्ती होनी है.  

यूं चेक करें रिजल्ट 
- एमपीएससी की आधिकारिक वेसबाइट www.mpsc.gov.in पर जाएं. 
- होमपेज पर "16/03/17 STATE SERVICES MAIN EXAMINATION - 2016- Final Result" के लिंक पर क्लिक करें, रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com