विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2020

MPSC: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित, आयोग ने किया नई तारीख का ऐलान

MPSC: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख एक बार फिर से बदल दी गई है.

MPSC: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित, आयोग ने किया नई तारीख का ऐलान
महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित हो गई है.
नई दिल्ली:

MPSC: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख एक बार फिर से बदल दी गई है. अब यह परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने परीक्षा की तारीख में बदलाव के बारे में जानाकारी दी है और कहा है कि परीक्षा की तारीख को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है, क्योंकि यह परीक्षा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) से क्लैश हो रही थी. 

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने  शुरुआत में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल के महीने में निर्धारित की थी. इसके बाद इस परीक्षा को जून में करने का फैसला किया गया. लेकिन जून में COVID-19 स्थिति की समीक्षा करने के बाद इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए 13 सितंबर की तारीख तय की गई थी. लेकिन अब इस परीक्षा की तारीख में एक बार फिर बदलाव किया गया है. यह एग्जाम अब 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. 

अधिकारियों का कहना है कि कोरोनावायरस के बीच दो एंट्रेंस एग्जाम एक ही दिन आयोजित करना संभव नहीं होगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता की समस्या भी होती, क्योंकि NEET के लिए नामित कई केंद्रों का उपयोग MPSC द्वारा भी किया जाना था. 

भीड़ की स्थिति को दूर करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए परीक्षाएं या तो अलग-अलग शिफ्ट्स में कराई जाएंगी या फिर प्रत्येक केंद्र में परीक्षार्थियों की संख्या कम की जाएगी. इस वर्ष महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com