MP Board Exam 2025 Datesheet Revised: एमपी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट रीवाइज्ड कर दी है. बोर्ड ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है. एमपी रीवाइज्ड बोर्ड परीक्षा डेटशीट के अनुसार अब एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी. एमपी बोर्ड परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रीवाइज्ड टाइम टेबल देख सकते हैं. बता दें कि एमपी बोर्ड ने दो बार बोर्ड परीक्षा की डेट में बदलाव किया है. इससे पहले, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाली थी और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक समाप्त होने वाली थी.
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से
एमपी बोर्ड परीक्षा रीवाइज्ड डेटशीट 2025 के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च 2025 को समाप्त होगी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर से शुरू होगी और विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त होगी.
एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से
एमपीबीएसई न्यू टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च, 2025 को समाप्त होगी. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. एमपीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा हिंदी के पेपर से शुरू होगी और गणित के पेपर के साथ समाप्त होगी.
8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य
एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सभी परीक्षा दिवसों पर सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. सभी दिनों में उन्हें सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा हॉल के गेट सुबह 8.45 बजे बंद हो जाएंगे. परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 8:50 बजे और प्रश्न पत्र सुबह 8:55 बजे दिए जाएंगे.
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू
एमपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च 2025 तक चलेंगी. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन संबंधित स्कूलों में किया जाएगा. सेल्फ स्टडी स्टूडेंट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक परीक्षा केंद्र पर होंगी. परीक्षार्थी अपनी तिथि और समय की जानकारी के लिए स्कूल प्रिंसिपल या केंद्राध्यक्ष से संपर्क करें. एमपी बोर्ड जरूरत पड़ने पर छुट्टियों में भी प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन कर सकता है.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा रीवाइज्ड डेटशीट 2025 | How to check MP Board Exam 2025 Revised timetable
एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 रीवाइज्ड डेटशीट पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तिथियां और अन्य विवरण देख सकते हैं.
अब समय सारिणी डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं