विज्ञापन

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, परीक्षा केंद्र पर  Allowed और Prohibited आइटमों की लिस्ट के साथ ड्रेस कोड जारी 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के शुरू होने में महज 19 दिन बाकी है, इसलिए बोर्ड ने एग्जाम सेंटर पर अलाउट और प्रतिबंधित आइटमों की लिस्ट जारी कर दी है. बोर्ड ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि रेगुलर छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल ड्रेस में ही आना होगा. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, परीक्षा केंद्र पर  Allowed और Prohibited आइटमों की लिस्ट के साथ ड्रेस कोड जारी 
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, परीक्षा केंद्र पर  Allowed और Prohibited आइटमों की लिस्ट के साथ ड्रेस कोड जारी 
नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2025 List Of Barred and Permitted Items: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं (CBSE Class 10th, 12th Exam) दोनों ही क्लासेस की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में लगभग 44 लाख स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले स्टूडेंट के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. यह दिशानिर्देश छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित आइटमों (prohibited item list in exam hall) और अलाउड आइटमों (items that are allowed in the hall) के संबंध में जारी किया गया है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले सभी रेगुलर स्टूडेंट को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड 2025 के साथ स्कूल आईडी कार्ड को लेकर जाना अनिवार्य है. वहीं प्राइवेट स्टूडेंट के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो आईडी प्रूफ होना चाहिए. सीबीएसई ने स्टूडेंट के लिए ड्रेस कोड भी जारी किए हैं. 

CBSE बोर्ड परीक्षा में नियमों का किया उल्लंघन तो स्टूडेंट को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, लग सकता है दो साल का बैन

बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए सभी छात्रों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है. सीबीएसई ने कहा कि रेगुलर छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अपने -अपने स्कूल यूनिफॉर्म में आना होगा. वहीं प्राइवेट छात्रों को हल्के कपड़ों के साथ बोर्ड परीक्षा में भाग लेना होगा. इसके अलावा छात्रों को परीक्षा केंद्र में एंट्री पाने के लिए गहन और अनिवार्य शारीरिक तलाशी से गुजरना होगा.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लेकर जाएं ये आइटम (List of Permitted Items) 

परमिटेट आइटम की बात करें तो सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट का सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 के साथ पहुंचना बहुत जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी. स्टेशनरी आइटम जैसे, पारदर्शी पाउच, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू इंक/बॉल पॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर लेकर जा सकेंगे. इसके साथ ही परीक्षा हॉल में स्टूडेंट एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा को लेकर जा सकते हैं.  

Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए एग्जाम गाइडलाइन्स जारी, परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इन आइटमों की मनाही (List of Barred Items)

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट को कोई भी स्टेशनरी आइटम - जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर (लर्निंग डिसेबिलिटी यानी डिस्कैलकुलिया वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा प्रदान किए जाने वाले कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है), पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा प्रदान किया जाएगा), इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि को लेकर न जाएं. कोई भी संचार उपकरण - जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि को लेकर जाना परीक्षा केंद्र पर मना है. अगर कोई स्टूडेंट प्रतिबंधित आइटमों में से कुछ भी लेकर जाता है तो उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा. 

JEE Main 2025 एडमिट कार्ड 28, 29, 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी, एनटीए ने अयोध्या में एक एग्जाम सेंटर बदला

छात्रों को परीक्षा हॉल में वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग और पाउच ले जाने पर भी मनाही है. इतना ही नहीं मधुमेह रोगियों को छोड़कर अन्य परीक्षार्थियों द्वारा किसी भी तरह के खाने की चीज, चाहे वो खुली हो या फिर पैक लेकर जाने की मनाही है. कोई भी अन्य आइटम जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है. उपरोक्त या समान वस्तुओं का उपयोग "अनुचित साधनों" की श्रेणी में माना जाएगा और नियमों के अनुसार दंडनीय होगा.

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com