देशभर में कोरोना के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के अंदर डर और चिंता देखने को मिल रही है. छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द या आगे स्थगित करने की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.
देशभर में कई जगहों पर कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते शिक्षण संस्थान भी बंद हैं. ऐसे में छात्र और अभिभावक 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
कुछ छात्रों का कहना है कि कई देश, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी कम है, उन्होंने भी सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने अब तक परीक्षा रद्द नहीं की हैं.
12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा रद्द करने की अपील कर रहे हैं, जिसके लिए छात्र ट्विटर पर #modiji_cancel12thboards और #CancelExamsSaveStudents ट्रेंड करा रहे हैं.
इससे पहले छात्रों ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सीबीएसई से #CancelBoardExams ट्रेंड करा कर परीक्षा रद्द करने की अपील की थी. हालांकि, सीबीएसई ने अभी तक 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
एक छात्र ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी जी और रमेश पोखरियाल निशंक जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दें, क्योंकि जो कुछ हो रहा है उसके कारण हम छात्र अधिक दबाव में हैं और हम अपने और अपने माता-पिता के जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं."
It's my humble request to @narendramodi ji and @DrRPNishank ji to please cancel 12th board exam as we students are in high pressure due to what going around and we don't want to risk our and our parents life#modiji_cancel12thboards pic.twitter.com/oSHNufBklX
— Priyanshu Chaubey (@Priyans89230532) May 17, 2021
#modiji_cancel12thboards Schools are getting converted to hospitals!
— Smit Modi (@_SMIT_07_) May 17, 2021
People are dying on roads!!
There's crisis all around!
People have lost their loved one's.
@EduMinOfIndia @narendramodi @DrRPNishank "Cancel 12th board exam" #modiji_cancel12thboards l pic.twitter.com/Suiamap5Ll
Humble request to the Govt of India to cancel the Class 12 Board Examinations. Students have been waiting for a long time. Please take a decision immediately & find an alternative.???????????????????? #modiji_cancel12thboards @PMOIndia @PMOIndia @DrRPNishank pic.twitter.com/dMea9Wqlc7
— Rohan Girme (@RohanGirme5) May 17, 2021
Again trending #modiji_cancel12thboards
— Ground Fact (@FactGround) May 17, 2021
Students writing open letters, requesting on behalf of vividh to cancel board exams.@DrRPNishank. will be virtually attending the meeting with State Education Secretaries on #COVID situation, online education, and work around NEP. pic.twitter.com/A2nxFRZXlx
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं