विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2020

महाराष्ट्र में स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं: मंत्री

महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में स्थिति विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कक्षाओं की अनुमति देने के लिए उपयुक्त नहीं है.

महाराष्ट्र में स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं: मंत्री
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में स्थिति विद्यालयों (Schools)  और महाविद्यालयों (Colleges) में कक्षाओं की अनुमति देने के लिए उपयुक्त नहीं है. सामंत ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भौतिक कक्षाओं का संचालन करना उपयुक्त नहीं है. हमने शैक्षणिक संस्थानों को विद्यार्थियों से विकासशुल्क नहीं वसूलने का भी निर्देश दिया है, क्योंकि भौतिक कक्षाएं नहीं लग रही हैं.'' 

महाराष्ट्र सरकार ने 30 सितंबर को जारी अपने नवीनतम लॉकडाउन दिशानिर्देशों में कहा कि राज्य में विद्यालय, महाविद्यालय और अन्य शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान बंद ही रहेंगे. अर्थव्यवस्था को बहाल करने के लिए अपनी अनलॉक प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार ने कुछ वाणिज्यिक गतिविधियों को कोविड-19 रोकथाम नियमों का अनुपालन करते हुए कामकाज बहाल करने अनुमति दी, जबकि शैक्षणिक संस्थानों को बंद ही रहने का निर्देश दिया गया.

 राज्य में विद्यालय और महाविद्यालय तब से बंद है जब इस साल मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था. वैसे कई शैक्षणिक संस्थान नये अकादमिक सत्र के तहत ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं और परीक्षाएं ले रहे हैं. सोमवार तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 14,53,653 मामले आए और 38,347 लोगों ने इस महामारी से जान गंवायी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com