सोनम वांगचुक
नयी दिल्ली:
लेह के इंजीनियर सोनम वांगचुक ने एक ‘वैकल्पिक विश्वविद्यालय’ स्थापित करने की घोषणा की है. जबरदस्त हिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ में अभिनेता आमिर खान ने जो फुनसुख वांगड़ू किरदार निभाया था वह वांगचुक से प्रेरित था.
वांगचुक ने दिल्ली में एक परिचर्चा सत्र के दौरान कहा, ‘‘हम एक महत्वाकांक्षी परियोजना- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (एचआईएएल) शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं जो पहाड़ों के विकास के लिए एक वैकल्पिक विश्वविद्यालय होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी पहाड़ के लोगों के वास्तविक जीवन में आने वाली चुनौतियों का समाधान तलाशेंगे. यह परियोजना भारत में उच्च शिक्षा का चेहरा बदल देगी और इसकी शुरुआत हो चुकी है.’’
अपने अभिनव प्रयोग ‘हिम स्तूपों’ के लिए हाल ही में रोलेक्स अवार्डस फॉर एंटरप्राइज प्राप्त करने वाले वांगचुक ने कहा कि लद्दाख की स्थानीय सरकार इस परियोजना को लेकर काफी सकारात्मक है और उसने इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 200 एकड़ जमीन दी है.
वांगचुक ने दिल्ली में एक परिचर्चा सत्र के दौरान कहा, ‘‘हम एक महत्वाकांक्षी परियोजना- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (एचआईएएल) शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं जो पहाड़ों के विकास के लिए एक वैकल्पिक विश्वविद्यालय होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी पहाड़ के लोगों के वास्तविक जीवन में आने वाली चुनौतियों का समाधान तलाशेंगे. यह परियोजना भारत में उच्च शिक्षा का चेहरा बदल देगी और इसकी शुरुआत हो चुकी है.’’
अपने अभिनव प्रयोग ‘हिम स्तूपों’ के लिए हाल ही में रोलेक्स अवार्डस फॉर एंटरप्राइज प्राप्त करने वाले वांगचुक ने कहा कि लद्दाख की स्थानीय सरकार इस परियोजना को लेकर काफी सकारात्मक है और उसने इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 200 एकड़ जमीन दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Phunsukh Wangdu, 3 Idiots, Alternative University, सोनम वांगचुक, 3 इडियट्स, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख