Maharashtra NEET Counselling 2020: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने MBBS, BDS और अन्य चिकित्सा कार्यक्रमों में दाखिले के लिए NEET काउंसलिंग 2020 शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाकर महाराष्ट्र NEET काउंसलिंग 2020 में भाग लेने के लिए खुद को पंजीकरण कर सकते हैं.
पंजीकरण और फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2020 है. महाराष्ट्र NEET UG काउंसलिंग की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 13 नवंबर को जारी की जाएगी और राउंड 1 काउंसलिंग का परिणाम 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
महाराष्ट्र नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में चयनित होने वाले अभ्यर्थी 20 नवंबर को शाम 5 बजे तक कॉलेजों को ज्वॉइन कर सकेंगे. दूसरे और बाद के राउंड का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.
Maharashtra NEET Counselling 2020: जरूरी तारीखें
- ऑनलाइ रजिस्ट्रेशन औऱ रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान : 5 नवंबर से 12 नवंबर (शाम 5 बजे तक)
- प्रोविजनल मेरिट लिस्ट : 13 नवंबर
- राउंड 1 रिजल्ट : 15 नवंबर
- कॉलेज ज्वॉइन करने की अंतिम तारीख : 20 नवंबर
Maharashtra NEET Counselling 2020: काउंसलिंग के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर ‘NEET UG 2020 (CAP Portal)' के लिंक पर क्लिक करें.
- अब ‘New Registration and Payment' टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- अब अपना यूजरनेम/ मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करें.
- अब रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं