
Maharashtra HSC Exam 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
महाराष्ट्र एचएससी (HSC) परीक्षा 4 मार्च से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 फरवरी से 3 मार्च तक होंगी. बोर्ड ने प्रैक्टिकल, इंटरनल या ओरल परीक्षा आयोजित करने के लिए 31 मार्च से 18 अप्रैल के बीच "आउट ऑफ टर्न" परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की है, ये उन छात्रों के लिए हैं जो निर्धारित तिथियों पर परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हैं. COVID-19 महामारी को देखते हुए, बोर्ड आउट ऑफ टर्न परीक्षाओं के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगा.
हॉल टिकट ऐसे करें डाउनलोड (Maharashtra HSC 2022 Hall Ticket)
1.आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in पर जाएं
2. HSC, 12वीं के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
3. पंजीकरण संख्या, रोल नंबर / जन्म तिथि दर्ज करें
4. स्क्रीन पर एचएससी हॉल टिकट दिखाई देगा
5. एचएससी हॉल टिकट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
महाराष्ट्र सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC ) थ्योरी परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल तक होगी. वहीं प्रैक्टिकल या ओरल परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 3 मार्च के बीच किया जाएगा. सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC ) छात्रों के लिए आउट-ऑफ-टर्न परीक्षा 5 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस साल 16,25,311 छात्रों ने सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC ) परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 14,72,562 छात्रों ने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है.
ये भी पढ़ें ः Maharashtra SSC, HSC Exams 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का ‘क्वेश्चन बैंक'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं