Maharashtra SSC Result 2022 DECLARED: महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज, 17 जून को 2022 बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10, या SSC का परिणाम घोषित कर दिया है. समय से पहले ही रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है. बता दें कि इस साल 16 लाख बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, परीक्षा में कुल 96.94% छात्र सफल रहे हैं. महाराष्ट्र कक्षा 10वीं परिणाम लिंक दोपहर 1 बजे सक्रिय हो जाएगा. कक्षा 10वीं एसएससी परिणाम 2022 महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और ssc.mahresults.org.in से चेक कर सकते हैं.
Maharashtra SSC Result 2022 DECLARED: इस लिंक से चेक करें रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड ने राज्य भर में 15 मार्च से 4 अप्रैल, 2022 के बीच कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन किया था. महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परिणाम 2022 आज उन छात्रों के लिए घोषित किया गया है जिन्होंने राज्य के नौ मंडल शिक्षा बोर्डों - पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के माध्यम से कक्षा 10वीं एमएसबीएसएचएसई एसएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.
ये भी पढ़ें ः Maharashtra SSC result 2022: 17 जून को 1 बजे घोषित होगा महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2022
Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक
Maharashtra Board SSC result 2022 : ऐसे करें डाउनलोड
1.छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा.
2. होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करें.
4. सबमिट बटन प्रेस करें.
5. स्क्रीन पर परिणाम (Maharashtra board result) आ जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं