विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2018

मध्य प्रदेश में 5 साल तक किराए के मकान में चलाए जा सकेंगे प्राइवेट कॉलेज

मध्य प्रदेश में प्राइवेट कॉलेज पांच साल तक किराए के मकान में चलाए जा सकेंगे.

मध्य प्रदेश में 5 साल तक किराए के मकान में चलाए जा सकेंगे प्राइवेट कॉलेज
मध्‍य प्रदेश में नए प्राइवेट कॉलेज सत्र 2018-19 के नियमों के तहत अब मकान में पांच साल तक किराए पर चलाए जा सकते हैं कॉलेज
Education Result
भोपाल: मध्य प्रदेश में प्राइवेट कॉलेज पांच साल तक किराए के मकान में चलाए जा सकेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रदेश में नए प्राइवेट कॉलेज सत्र 2018-19 की गाइड में दिए गए नियमों के तहत अधिकतम पांच साल तक कॉलेज किराए के मकान में चलाए जा सकते हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि किसी भी स्थिति में पांच साल के बाद किराए के मकान में कॉलेज चलाने की अनुमति नहीं है.

DTE Karnataka Diploma Results 2018: जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक

प्रदेश के ऐसे प्राइवेट कॉलेज, जो पांच सालों से किराए के मकान में चलाए जा रहे हैं.उन्हें उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त से खुद के मकान में कॉलेज को शिफ्ट करने के लिए मंजूरी लेनी होगी, उसके बाद ही संबंधित यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता जाएगी.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मेडिकल, इंजीनियरिंग और कई कोर्सेज के लिए जगह-जगह पर कई प्राइवेट कॉलेज हैं, इनमें से कई कॉलेज किराए के मकान में चलाए जा रहे हैं.

VIDEO: प्राइम टाइम इंट्रो: शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान कैसे निकले?


इनपुट- आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: