लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने 'कर्मयोगी योजना' शुरू की है, जो छात्रों को कैंपस में अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए पार्ट-टाइम जॉब ऑफर करती है. ANI से बात करते हुए, मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के वाइस चांसलर प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि छात्र कर्मयोगी योजना के माध्यम से एक वर्ष में अधिकतम 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, "LU छात्र-केंद्रित संरचित ढांचे को स्थापित करने के लिए दृढ़ता से काम कर रहा है. हमने विभिन्न छात्र-केंद्रित कार्यक्रम शुरू किए हैं. कर्मयोगी योजना के माध्यम से छात्रों को अपनी कक्षा पूरी होने के बाद अपने शैक्षणिक सत्र में अधिकतम 50 दिनों के लिए प्रतिदिन अधिकतम 2 घंटे काम करने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए उन्हें प्रति घंटे 150 रुपये का भुगतान किया जाएगा. एक छात्र एक वर्ष में अधिकतम 15,000 रुपये कमा सकता है. "
Lucknow University launches Karmayogi Scheme which offers students to do part-time jobs on the campus. "Under the scheme, a student would be allowed to work for maximum 2 hrs a day for maximum 50 days in an academic session. They will be paid Rs 150 per hour,"says VC AK Rai 05/01 pic.twitter.com/0XXQ6RMMoa
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2021
आलोक कुमार राय ने कहा कि अभी तक यह योजना LU के छात्रों के लिए ही है, जो परिसर में पढ़ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, "इस योजना के तहत, छात्र काम का सम्मान करना सीखेंगे, यूनिवर्सिटी LU के कल्याण के लिए छात्रों की प्रतिभाओं का उपयोग कर सकती है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं