Lucknow University Results: लखनऊ विश्वविद्यालय ने आज एमए वेस्टर्न हिस्ट्री और अप्लाइड इकोनॉमिक्स के छात्रों के लिए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
Lucknow University Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.
- अब रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी आईडी या यूनिवर्सिटी का रोल नंबर डालें.
- अब रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें.
- सेमेस्टर परीक्षा की मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
इससे पहले 9 मई को विश्वविद्यालय ने चार प्रोग्राम्स - जनसंख्या शिक्षा, ग्रामीण विकास, एआईएच ग्रुप बी, ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए एमए थर्ड सेमेस्टर के परिणामों की घोषणा की थी. विश्वविद्यालय ने शास्त्री थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया था.
इस बीच, लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि बीए और बीएससी के तीसरे, पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के परिणाम में देरी हो गई है, क्योंकि उनके इंटरनल मार्क्स अभी जमा होने हैं.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "बीए और बीएससी के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम तैयार हो चुके हैं और हर विभाग से इंटरनल मार्क्स प्राप्त होते ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने में देरी कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण हुई है, क्योंकि इससे परिणाम विभाग का दैनिक कार्य प्रभावित हुआ है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं