विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

NEET 2018: जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब और कैसे करें इसे डाउनलोड

इस बार नीट की परीक्षा देते वक्त छात्रों के लिए ध्यान देने वाली बात ये भी है कि नीट आवेदन के लिए शुरू में आधार कार्ड या आधार नंबर को अनिवार्य किया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे खारिज कर दिया

NEET 2018: जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब और कैसे करें इसे डाउनलोड
एसे करें नीट 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड
भारत में मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा के तहत इस साल जारी होने वाला नीट 2018 का एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाने की उम्मीद है. इस परीक्षा का आयोजन 6 मई, 2018 को होगा.
 
बता दें कि नीट 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी, 2018 से शुरू हुई थी और इस बार एनआईओएस और ओपन के छात्र भी नीट की परीक्षा दे सकते हैं. वहीं इस बार नीट की परीक्षा देते वक्त छात्रों के लिए ध्यान देने वाली बात ये भी है कि नीट आवेदन के लिए शुरू में आधार कार्ड या आधार नंबर को अनिवार्य किया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे खारिज कर दिया. जिसके चलते अब नीट 2018 और अन्य ऑल इंडिया एग्जाम्स के लिए आधार जरूरी नहीं है.
 
जारी हो जाने के बाद ऐसे करें NEET admit card 2018 Download:

1. सबसे पहले cbseneet.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जो आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का निर्देश दे.
3. एक नया वेबपेज दिखाई देगा. इसमें अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.
4. जानकारी सबमिट करें.
5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें या प्रिंट करें.
 
करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com