विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

कश्मीर यूनिवर्सिटी ने दूसरी बार स्थगित की परीक्षाएं

कश्मीर यूनिवर्सिटी ने दूसरी बार स्थगित की परीक्षाएं
कश्मीर यूनिवर्सिटी ने पिछले दो हफ्तों में दूसरी बार बर्फबारी के कारण परीक्षाएं स्थगित की.
नई दिल्ली: कश्मीर यूनिवर्सिटी ने पिछले दो हफ्तों में दूसरी बार बर्फबारी के कारण परीक्षाएं स्थगित की हैं. इससे पहले परीक्षाएं 16 व 17 जनवरी को होनी थी. मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बर्फबारी देखने को मिली है. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी। पिछले दो सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है, जब बर्फबारी के कारण विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित की गई है.

वहीं सोमवार को हुई बर्फबारी के चलते कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ है. साथ ही बर्फबारी के चलते हवाई सेवाएं भी बाधित हुईं हैं और श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को भी बंद कर दिया गया है. 

(एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kashmir University Exams, Kashmir University, Snowfall, Heavy Snowfall, Snowfall In Kashmir, कश्मीर में बर्फबारी, बर्फबारी, कश्मीर विश्वविद्यालय, कश्मीर यूनिवर्सिटी एक्जाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com