जल्‍द जारी हो सकता है Karnataka SSLC, KSEEB और कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) जल्‍द ही SSLC परीक्षा परिणाम 2017, कर्नाटक बोर्ड SSLC परीक्षा परिणाम 2017, KSEEB परीक्षा परिणाम 2017 और कनार्टक की 10 कक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर सकता है.

जल्‍द जारी हो सकता है Karnataka SSLC, KSEEB और कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट

नई दिल्‍ली:

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) जल्‍द ही SSLC परीक्षा परिणाम 2017, कर्नाटक बोर्ड SSLC परीक्षा परिणाम 2017, KSEEB परीक्षा परिणाम 2017 और कनार्टक की 10 कक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर सकता है.

केएसईईबी कर्नाटक 10वीं कक्षा के रिजल्‍ट, कर्नाटक एसएलसी परिणाम 2017 - कर्नाटक कक्षा 10वीं के परिणाम आप वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर देख सकते हैं.

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड सन 1966 में अस्तित्व में आया था. तभी से यह बोर्ड एसएसएलसी और अन्य परीक्षाओं का संचालन करता आ रहा है.

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हर साल अप्रैल में 8.50 लाख और जून में 1.50 लाख छात्र एसएलसी परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो रहे हैं.

बोर्ड ने मूल्यांकन प्रणाली और परिणाम में सुधार करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते बोर्ड ने मंडल कार्यालय स्थापित किए हैं.

बोर्ड हर साल जून और मार्च के महीने में परीक्षा के असफल उम्मीदवारों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित करता है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com