विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2021

Karnataka SSLC, AP SSC result 2021: जानें- कब जारी होंगे 10वीं के परिणाम, यहां पढ़ें अपडेट्स

कर्नाटक SSLC और आंध्र प्रदेश SSC यानी कक्षा 10 के परिणाम जल्द जारी होंगे. जानें- कैसे करें चेक.

Karnataka SSLC, AP SSC result 2021: जानें- कब जारी होंगे 10वीं के परिणाम, यहां पढ़ें अपडेट्स
Karnataka SSLC, AP SSC result 2021: जानें- कब जारी होंगे 10वीं के परिणाम, यहां ऐसे कर सकेंगे चेक
नई दिल्ली:

Karnataka SSLC, AP SSC result 2021: कर्नाटक SSLC और आंध्र प्रदेश SSC यानी कक्षा 10 के परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है. दोनों राज्यों ने (कर्नाटक में 2nd PUC और आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर) ने पहले ही कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं,  लेकिन कक्षा 10 के छात्रों के लिए बोर्ड परिणाम घोषित करना बाकी है.

आंध्र प्रदेश सरकार ने इस साल SSC और इंटर दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया था, लेकिन कर्नाटक ने केवल 2nd PUC  को रद्द कर दिया था और SSLC की अंतिम परीक्षा कम प्रारूप ( reduced format) में आयोजित की थी. कर्नाटक SSLC परिणाम और परिणाम नोटिफिकेशन sslc.karnataka.gov.in पर जारी की जाएगी. BSEAP SSC परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट examresults.ap.nic.in और bse.ap.gov.in हैं.

कर्नाटक SSLC परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है. COVID-19 के बीच आयोजित दो दिवसीय SSLC परीक्षा के लिए 8.76 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

Karnataka SSLC Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  sslc.karnataka.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- "result link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 6- इसे डाउनलोड करें.

स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

AP SSC Result 2021: आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड के लिए यहां करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट examsresults.ap.nic.in और bse.ap.gov.in. जाएं.

स्टेप 1- "AP SSC result 2021" पर लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 6- इसे डाउनलोड करें.

स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इससे पहले, आंध्र प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की अंतिम परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद निर्णय वापस ले लिया था. दोनों राज्यों के शिक्षा मंत्री सोशल मीडिया पर कक्षा 10 के परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
Karnataka SSLC, AP SSC result 2021: जानें- कब जारी होंगे 10वीं के परिणाम, यहां पढ़ें अपडेट्स
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com