Karnataka NEET Counselling: कर्नाटक अंडरग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन (NEET 2021) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन छात्रों ने नीट 2021 परीक्षा को पास किया है. वो कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (Karnataka Examination Authority) की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई है. जो कि 17 दिसंबर तक चलने वाली है. वहीं शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि 18, दिसंबर की है. कर्नाटक मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत राज्य कोटे के तहत ये दाखिले किए जाने हैं. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की ओर से जारी किए नोटिस के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 दिसंबर, 2021 दोपहर, 2 बजे से शुरू हो जाएगी. जो कि 17 दिसंबर, 2021, रात 12 बजे खत्म होगी. दाखिले की पूरी प्रक्रिया को कॉलेजों द्वारा 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- NEET 2021: दो राज्यों ने जारी की नीट काउंसलिंग 2021 मेरिट लिस्ट, इस तरह से करें चेक
कर्नाटक नीट काउंसलिंग 2021 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को kea.kar.nic.in लिंक पर जाना होगा. इस लिंक पर Latest Announcements लिखा हुआ दिखेगा. इसके अंदर ही ऑनलाइन आवेदन लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें.
लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें यूजर आईडी यानी आवेदन संख्या और पासवार्ड जैसी जानकारी भरने को कहा गया होगा. वहीं जो उम्मीदवार पहली बार आवेदन कर रहे हैं उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद ही आवेदन किया जा सकेगा.
आवेदन पत्र ध्यान से पढ़ें और सही जानकारी भरें. वहीं आवेदन पत्र भरते समय दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा. इसलिए पहले से ही दस्तावेजों को तैयार रखें.
आवेदन करने से पहले निर्देश, पात्रता मानदंड और अन्य विवरणों को नोटिफिकेश पर जाकर ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं