विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2018

इतिहास में 29 जून: आज ही के दिन एप्पल ने लॉन्‍च किया था अपना पहला आईफोन

अमेरिका की फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने आज ही के दिन अपना पहला आईफोन लॉन्च किया था.

इतिहास में 29 जून: आज ही के दिन एप्पल ने लॉन्‍च किया था अपना पहला आईफोन
आज एप्पल ने अपना पहला फोन लॉन्च किया था.
नई दिल्ली: आज के नौजवानों को महंगे फोन रखने का शौक है और इनमें एप्पल के फोन सबसे आगे हैं. अमेरिका की फोन बनाने वाली इस कंपनी ने अपने मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों से बहुत कम समय में दुनिया में तहलका मचा दिया. एप्पल का पहला फोन 29 जून 2007 को लॉन्‍च किया गया था. इसके अलावा 29 जून को ही हमारे देश में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है.

इतिहास में 28 जून: आज ही के दिन इमरजेंसी के दौरान सरकार ने प्रेस पर लगाए थे कड़े प्रतिबंध

इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरुक करना है. यह दिन भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. भारतीय और वैश्विक संदर्भ में बात करें तो 29 जून कई और ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है.

देश और दुनिया में आज के दिन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है

1613: शेक्सिपयर का लंदन स्थित ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त.

1757: मीर जाफर ने बंगाल, बिहार और ओड़िशा के नवाब की गद्दी संभाली. 

1888: शास्त्रीय संगीत की पहली (ज्ञात) रिकॉर्डिंग की गई. 

1913: यूनान सर्बिया मोंटे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गाारिया का युद्ध शुरू हुआ, जो दूसरे बाल्कन युद्ध के नाम से जाना जाता है.

1932: सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर दस्तखत किए.

1974: सशेल्स द्वीपसमूह को स्वतंत्रता मिली. 

1997: विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चैस क्लासिक टूर्नामेंट जीता. 

2004: पूर्वी एशिया सम्मलेन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति. 

इतिहास में 27 जून: आज ही के दिन पता चला था कि सिगरेट पीने से होता है कैंसर

2005: भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता. 

2007: सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए.

2007: आईफोन के नाम से जाना जाने वाला एप्पल का पहला स्मार्टफोन बाजार में आया.

2008: दुनिया में पहली बार एक पुरुष ने बेटी को जन्म दिया.

2013: कैलिफोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई. 

VIDEO: सेलगुरु : एप्पल लाया नया आईपैड, कैसा है नोकिया का 7 प्लस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com