JoSAA 4th Seat Allotment Result 2020: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) आज चौथे JoSAA सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर सकती है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार JoSAA चौथे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in से देख सकेंगे. रिजल्ट 5 बजे तक जारी होने की उम्मीद है.
काउंसलिंग का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद उम्मीदवार ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकेंगे, फीस जमा कर सकेंगे. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. यह प्रक्रिया 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 1 नवंबर 2020 तक चलेगी. क्वेरी का जवाब देने का अंतिम समय 2 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक है.
JoSAA सीट अलॉटमेंट के चौथे चरण का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा.
JoSAA 4th Seat Allotment Result 2020: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद “4th seat allotment result” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें.
- JoSAA चौथे सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करके आप भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं