JNUEE 2022: जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आंसर-की जारी, आपत्ति दर्ज करने का तरीका यहां देखें

JNUEE 2022: जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया गया है. जेएनयूईई 2022 आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग कर उम्मीदवार आंसर-की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.  

JNUEE 2022: जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आंसर-की जारी, आपत्ति दर्ज करने का तरीका यहां देखें

JNUEE 2022: जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आंसर-की जारी

नई दिल्ली:

JNUEE 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2022) का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. जो छात्र जेएनयूईई 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in से आंसर-की देख सकते हैं. JNUEE 2022 परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच किया गया था. जेएनयूईई आंसर-की के लिए उम्मीदवारों को जेएनयूईई आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज का प्रयोग करना होगा. आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने आंसर से आंसर-की का मिलान कर लें.

उम्मीदवारों को जेएनयूईई 2022 प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार भी प्राप्त है. जो उम्मीदवार जेएनयूईई 2022 आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 200 रुपये प्रति प्रश्न चैलेंज फीस देकर आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति 20 दिसंबर को रात 11:50 बजे तक दर्ज कराई जा सकती हैं. 

DU Recruitment 2022: डीयू के श्रीराम कॉलेज में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 80 पद, जानिए आवेदन करने की लास्ट डेट

उम्मीदवारों द्वारा की दर्ज कराई गई चुनौतियों को एक्सपर्ट पैनल द्वारा वेरीफाइ किया जाएगा. उत्तर सही पाए जाने पर आंसर-की को संशोधित किया जाएगा. संशोधित अंतिम आंसर-की के आधार पर जेएनयूईई 2022 रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है, लेकिन कुणाल की कहानी थोड़ी अलग है, जानिए भला सब उनसे क्यों पूछ रहे यूपीएससी क्रैक करने के टिप्स

JNUEE Answer Key 2022: कैसे डाउनलोड करें

1.जेएनयूईई की आधिकारिक साइट jnuexams.nta.ac.in पर जाएं.

2.जेएनयूईई आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

3.अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित लॉगिन विवरण दर्ज करें.

4.अंत में जेएनयूईई 2022 आंसर-की सबमिट करें और एक्सेस करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन परीक्षा तिथियों में क्लैश, परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग