JNU Reopen: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने बुधवार को घोषणा की कि चल रहे कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अब कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. इस निर्णय के बारे में एक नोटिसफिकेशन, यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
नोटिस के अनुसार, साइंस स्कूल और विशेष केंद्रों में प्रयोगशाला के काम की आवश्यकता वाले 9B छात्रों और प्रोजेक्ट स्टाफ सहित लास्ट ईयर के पीएचडी रिसर्चर स्कोलर (डे- स्कोलर) के लिए 2 नवंबर, 2020 को कैंपस खोला जाएगा.
पीएचडी रिसर्च स्कोलर के लिए 16 नवंबर से दूसरा चरण शुरू होगा, जो छात्र हॉस्टल में रहते हैं वह 31 दिसंबर 2020 या 30 जून 2021 से पहले पीएचडी थीसिस जमा करा सकते हैं. (नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)
यहां पढ़ें नोटिफिकेशन की जरूरी बातें.
- पीएचडी के छात्रों को प्रवेश के लिए अपने सुपरवाइजर की लिखित अनुमति लेनी जरूरी होगी.
- दिल्ली के बाहर से आने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने से पहले 7 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन रखना होगा.
- जो छात्र कैंपस में आ रहे हैं उन्हें कोरोनावायरस के जुड़े दिशा- निर्देशों का पालन करना होगा.
- छात्रों को एक जगह जमा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी के साथ, मीटिंग ऑनलाइन मोड में ही होगी.
- कैंपस में कैंटीन और ढाबे बंद ही रहेंगे.
- इस दौरान सेंट्रल लाइब्रेरी बंद रहेगी.
- प्रयोगशालाओं के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं